वाराणसी: लगातार काशी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, प्रशासन हुआ अलर्ट
वाराणसी में गंगा वार्निंग लेवल से महज अब 96 सेंटीमीटर दूर हैं। वहीं, खतरे के निशान से 1 मीटर 96 सेंटीमीटर। आज गंगा के जलस्तर में 86 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, शुक्रवार काे सुबह 6 बजे तक गंगा का जलस्तर 68.44 मीटर पर था, जाे कि आज सुबह 6 बजे तक बढ़कर 69.30 मीटर पहुंच गया है।
गंगा के सभी 84 घाटों पर बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। रत्नेश्वर महादेव समेत कई मंदिर तक डूब चुके हैं। वहीं शीतला माता मंदिर में पानी भर गया है।
गंगा स्नान और आरती भी अब प्रतीकात्मक हो गई है। मणिकर्णिंका और हरिश्चंद्र घाट के शवदाह स्थल अब गलियों और छतों पर शिफ्ट हो गए हैं।
मौजूदा स्थिति का जायजा लेने पुलिस कमिश्नर और डीएम मौके पर जायज़ा लेने निकले
What's Your Reaction?